hindi shayari dosti love, dosti status images Friendship shayari photos whatsapp dp | दोस्ती शायरी हिन्दी


hindi shayari dosti love

best dosti shayari

dosti ki shayari

dosti shayari photo

Dosti status 


Hindi Shayari dosti love

मुझ पर दोस्तों का प्यार यू ही उधार रहने दो,  

बड़े हसीन है ये कर्ज मुझे कर्जदार रहने दो..


🤗 🤗 🤗


लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,

       गुजरे एक गली से और

   कुछ पुराने दोस्त मिल गये..!!


🤗 🤗 🤗


ना जरूरत रखो चाँद तारो की ,

  ना ही फालतू के यारो की..!

बस एक दोस्त ऐसा रखो साहब ,

  जो वाट लगा दे हजारो की ..!!


🤗 🤗 🤗


जिनके पास अच्छे दोस्त हैं

उन्हें किसी भी दर्पण की जरूरत नहीं है.


🤗 🤗 🤗


मिलते रहना दोस्तों से किसी न किसी बहाने से.!

रिश्ते मजबूत बनते हैं दो पल साथ बिताने से..!!


🤗 🤗 🤗


ऐसी करो यारी की Thanks, Sorry 

        बोलना बेईमान लगे 

निभाओ यारी ऐसी की,यार को छोड़ना 

मुश्किल और दुनिया को छोड़ना आसान लगे


🤗 🤗 🤗


किस्मत वालों को ही मिलती है 

पनाह दोस्तों  के दिल में,

यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता.


🤗 🤗 🤗


कभी खफां मत होना हमसे ये दोस्त 

पता नही जिंदगी कब तक साथ निभाएगी..!

   अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो 

   मौत जिंदगी से पहले आ जाएगी..!!


🤗 🤗 🤗


फ़िक्र से आज़ाद थे और खुशियाँ कितनी होती थीं,

वो भी क्या दिन थे दोस्तों जब अपनी भी गर्मियों की छुट्टियाँ होती थीं.


🤗 🤗 🤗


सारे दोस्त काम के, सबका अपना रोल 

जो संकट में साथ दे, वो है सबसे अनमोल


🤗 🤗 🤗


hindi shayari dosti love

best dosti shayari

dosti ki shayari

dosti shayari photo

Dosti status 


Hindi Shayari dosti love


ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढाई का जज्बा था,

बस 4 दोस्त थे  अपने और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था ...!!


🤗 🤗 🤗


सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,

बचपन वाला इतवार अब नहीं आता.


🤗 🤗 🤗


दोस्त वो होते हैं जिन्हें,

मुश्किल वक़्त में ढूंढना ना पड़े.


🤗 🤗 🤗


सपने में आया था आज कोई खजाना मिलेगा,

एक गली से गुज़रा तो पुराने दोस्त मिल गये.


🤗 🤗 🤗


दोस्ती कब किससे हो जाये 

     अंदाजा नहीं होता 

   दोस्ती एक ऐसा घर है 

जिसका कोई दरवाजा नही होता


🤗 🤗 🤗


मित्र वह है जो आपके अतीत को समझता हो,

आपके भविष्य में विश्वास रखता हो,

और आप जैसे हैं वैसे ही आपको स्वीकार करता हो.


🤗 🤗 🤗


दोस्तों के दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,

ये तो वो जगह है जंहा कब्जा किया जाता है.


🤗 🤗 🤗


अच्छे लोगो का जीवन में आना हमारी खुशकिस्मती होती है,

और उन्हें संभाल कर रख पाना हमारा हुनर.


🤗 🤗 🤗


दोस्तों की महफिल में आ कर,  

खुशी के फूल खिल जातें हैं ..!

गम चाहे कोई और कितना भी बड़ा क्यों ना हो

यहाँ आ कर सब भूल जातें हैं ..!!


🤗 🤗 🤗


हाथो की लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है, 

तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं


🤗 🤗 🤗


hindi shayari dosti love

best dosti shayari

dosti ki shayari

dosti shayari photo

Dosti status 


Hindi Shayari dosti love

अक्सर दोस्ती करने वाले,

अपने दोस्त की तारीफ करते रहते हैं

ताकि वो उनसे जुदा न हो जाये.

हम इसलिए खामोश रहते हैं,

ताकि उन पर कोई और फ़िदा न हो जाये.


🤗 🤗 🤗


एक जैसे दोस्त सारे नही होते,

  कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

  आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

  कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते


🤗 🤗 🤗


सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,

  तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,

  आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,

  क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप.


🤗 🤗 🤗


क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

  क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,

  न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

  फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त


🤗 🤗 🤗


देखी जो नब्ज मेरी,

  हँस कर बोला वो हकीम,

  जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..

   तेरे हर मर्ज की दवा वही है


🤗 🤗 🤗


एक अच्छी किताब सौ दोस्तों के बराबर है,

लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरी लाइब्रेरी के बराबर है.


🤗 🤗 🤗


दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,

  दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,

  यह कोई पल भर की पहचान नही,

  दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.


🤗 🤗 🤗


करनी है खुदा से गुजारिश कि, 

  तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले.

  हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा, 

  या फिर कभी जिंदगी न मिले


🤗 🤗 🤗


दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है


🤗 🤗 🤗


एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों

  ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,

  वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है


🤗 🤗 🤗


hindi shayari dosti love

best dosti shayari

dosti ki shayari

dosti shayari photo

Dosti status 


Hindi Shayari dosti love


दोस्ती ग़जल है गुनगुनाने के लिए,

दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए,

ये वह जज़्बा है जो सबको नही मिलता, 

क्योंकी दिल चाहिए इसे निभाने के लिए


🤗 🤗 🤗


दिन हुआ है तो रात भी होगी,

  हो मत उदास, कभी बात भी होगी.

  इतने प्यार से दोस्ती की है,

  जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी


🤗 🤗 🤗


जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे,

  सच्चे साथी बहुत कम मिलेंगे,

  इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ,

  उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे


🤗 🤗 🤗


एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,

  एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,

  ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,

  एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है


🤗 🤗 🤗


छोटे से दिल में गम बहुत है,

  जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,

  मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,

कमबख़्त  दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है


🤗 🤗 🤗


कोई दोस्त पुराना नहीं होता ,

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता,

दोस्ती में दूरी तो आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता


🤗 🤗 🤗


कौन कहता है कि

  दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है

  दोस्ती में सब बराबर होते है


🤗 🤗 🤗


दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है, 

  हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है.

  ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो, 

  मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है


🤗 🤗 🤗


दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,

हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,

कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,

वो अफ़साना मौत तक याद रहता है


🤗 🤗 🤗


कुछ रिश्ते खून के होते हैं,

  कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,

  जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,

  शायद वही दोस्त कहलाते हैं.


🤗 🤗 🤗


hindi shayari dosti love

best dosti shayari

dosti ki shayari

dosti shayari photo

Dosti status 


Hindi Shayari dosti love


दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,

  दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है.

  रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,

  क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है


🤗 🤗 🤗


खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, 

  जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है.

  कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में, 

  जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है...


🤗 🤗 🤗


नफरत को हम प्यार देते हैं ,

  प्यार पे खुशियाँ वार देते हैं ,

  बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,

  ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते हैं


🤗 🤗 🤗


शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

  जीवन के वो हसीं पल मिल जाये

  चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे

  शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ


🤗 🤗 🤗


कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,

  खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,

  लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,

  और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते...


🤗 🤗 🤗


मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,

  मिट जाते हैं कितनो के गम,

  मैसेज इसलिये भेजते हैं  हम,

  ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम


🤗 🤗 🤗


वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,

  चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,

  दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,

  पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको


🤗 🤗 🤗


दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,

  दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,

  देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,

  तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना.


🤗 🤗 🤗


भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

   दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.

   ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,

   तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी


🤗 🤗 🤗


यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,

   एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,

   जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,

   एक बार आपने कदम, 

बढ़ा के देख ले


🤗 🤗 🤗


Thank You For visiting my website I hope you like it..


Tag:- dosti shayari Images, dosti sms, dosti love shayari, best dosti shayari, dosti shayari photo, hindi shayari dosti love, dosti ki shayari, dosti pic, friendship shayari

0 Comments